Noida स्थित सलारपुर में खेड़ा देवत पूजन यज्ञ हवन एवं भंडारे का आयोजन
Noida हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नोएडा स्थित सलारपुर में खेड़ा देवत पूजन यज्ञ हवन एवं भंडारे का आयोजन हुआ।आचार्य प्रमोद शास्त्री एवं राजेश मिश्रा द्वारा खेड़ा देवत पूजा, गौरी गणेश लक्ष्मी की पूजा ग्राम वासियों एवं क्षेत्र वासियों के लिए रोग दोष निवारण एवं सुख शांति प्राप्ति हेतु ग्राम वासियों को सहयोग से शांति पाठ और हवन किया गया।
ग्राम मे सुख शांति बनी रहे और गांव मे सभी लोग धन-धान्य से परिपूर्ण रहे इसीलिए खेड़ा देवत की पूजा यज्ञ और भंडारे का आयोजन किया गया।इस आयोजन के मुख्य यजमान अशोक भाटी जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन एवं अखिल भारतीय गुर्जर महासभा गौतमबुद्ध नगर ने कहा कि सनातन धर्म में इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए वर्षों से चली आ रही है परंपरा का हम निर्वहन कर रहे हैं।आगे बताया कि प्रातः खेड़ा देवत पूजन हवन कन्या पूजन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ।जो प्रातः से साय कालीन तक चला।जिसमें ग्रामीणों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रीय लोगों ने भी प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर सुखबीर प्रधान, रिकी प्रधान,सुभाष नेताजी, सिंहराज गुर्जर,जयचंद शर्मा, विजेंद्र भड़ाना,कृपाल भगत, हरिकिशन भगतजी,राजवीर मास्टर,शोभाराम भाटी,विपिन प्रधान,सचिन अवाना,अजय गुर्जर,पार्थ गुर्जर सहित सैकड़ो लोग सेवादार रूप में उपस्थित रहे।