डेटिंग ऐप ग्रिंडर के जरिए युवकों से दोस्ती करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश
Noida पुलिस को उस समय एक नई सफलता मिली जब सेक्टर-24 में समलैंगिक डेटिंग ऐप ग्रिंडर के जरिए युवकों से दोस्ती करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया गया और गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।
आरोपितों की पहचान नोएडा निवासी अरबाज, विशाल कुमार, उस्मान और हिमांशु के रुप में हुयी है।इनके कब्जे से 4 मोबाइल फोन, दो फर्जी नंबर प्लेट लगी मोटरसाइकिलें, नकदी और पीड़ितों का डाटा बरामद किया गया है।आरोपी समलैंगिक संबंध बनाने का लालच देकर पीड़ितों को सुनसान जगह पर बुलाते थे और फिर तमंचे पर लूटपाट करते थे। डीसीपी यमुना प्रसाद के अनुसार, गिरोह का सरगना विशाल है।वह केवल 11वीं तक पढ़ा है।गिरोह के अन्य सदस्य भी नशे के आदी हैं।

आपसी मेलजोल के बाद आपराधिक योजना बनाकर इसे अंजाम दे रहे थे।बता दे कि आरोपी ग्राइंडर ऐप के जरिए लड़कों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते और फिर बातचीत के दौरान समलैंगिक संबंध बनाने का ऑफर देते थे। जब पीड़ित व्यक्ति मिलने के लिए राजी हो जाता तो उसे सुनसान इलाके में बुलाया जाता। तमंचे और हथियार दिखाकर उनसे नकदी, मोबाइल व अन्य कीमती सामान लूट लिया जाता था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी अब तक 12 से अधिक युवाओं को अपना शिकार बना चुके हैं।