Godrej Builder के उत्पीड़न से परेशान किसान
Greater noida -Godrej Builder के उत्पीड़न से परेशान किसान नेअनिश्चितकालीन धरने पर बैठने का निर्णय लिया है।आरोप है कि ना तो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरणबिरौडा गांव के किसान राकेश ने अपनी ज़मीन का कोई मुआवजा उठाया नहीं ही प्राधिकरण इसके एवज में कोई भूखंड दिया।
बता दे कि बिरौडा गांव के किसान राकेश ने पुलिस कमिश्नर जिला अधिकारी व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को एक शिकायत दी है।जिसमें उन्होंने कहा है कि 25 साल अधिग्रहण होने के बाद भी किसान को सहमति पत्र 2015 में देने के बाद भी ना तो लीज बैक की गई नहीं भूखंड दिया गया जबकि किसान ने अपना खसरा संख्या 85 व 9 नंबर का प्रतिकार 64% 20% मुआवजा नहीं उठाया है।
प्राधिकरण व Godrej Builder के उत्पीड़न से परेशान होकर किसान 20 सितंबर से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेगा।किसान राकेश की मांग है कि जब तक कोर्ट का कोई फैसला न जाए तब तक गोदरेज का काम बंद किया जाए।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh