गुर्जर महोत्सव
Noida:12, 13 और 14 दिसंबर को सूरजकुंड, फरीदाबाद में आयोजित होने वाले गुर्जर महोत्सव में मुख्य अतिथि रुप मेंचौधरी राकेश टिकैत होगें।इसके लिए भाकियू के गौतम बुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने उनको निमंत्रण दिया।
बता दे कि महाराष्ट्र से आए प्रतिनिधि चंद्रशेखर पाटिल और राहुल शाह ने Noida के भाकियू जिलाध्यक्ष अशोक भाटी के नेतृत्व में शनिवार को किसानो की राजधानी सिसौली, मुजफ्फरनगर का दौरा किया। इस अवसर पर किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत के साथ मिलकर उन्होंने शहीद मनीष मलिक की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की और बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की समाधि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। उपस्थित किसानों ने अमर ज्योति के दर्शन भी किए। कार्यक्रम के दौरान गौरव टिकैत की अध्यक्षता में किसान सभा का आयोजन किया गया।
महाराष्ट्र से आए प्रतिनिधियों ने किसानों को रासायनिक खाद से मुक्ति और हर्बल खाद के प्रयोग के महत्व पर जागरूक किया। इस अवसर पर 100 किसानों को निःशुल्क हर्बल खाद वितरण भी किया गया, ताकि वे पर्यावरण और स्वास्थ्य के अनुकूल खेती कर सकें। सभा में Noida से एनसीआर अध्यक्ष परविंदर अवाना,अमित चौधरी,दिनेश नागर,शामली से शांत प्रधान सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत से संगठन और प्राधिकरण से जुड़ी महत्वपूर्ण समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम के अंत में राकेश टिकैत को 12, 13 और 14 दिसंबर को सूरजकुंड, फरीदाबाद में आयोजित होने वाले गुर्जर महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। इस सभा ने किसानों में हर्बल खाद को अपनाने और रासायनिक खाद पर निर्भरता कम करने के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश भी दिया।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

