ऊर्जा मंत्री को दिया ज्ञापन
Noida।ग्राम विकास समिति गढ़ी शहदरा के अध्यक्ष सुभाष भाटी ने ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर से मिलकर ज्ञापन सौंपा।गांव में विद्युत विभाग से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया क्योंकि गांव मे वोल्टेज कम आने की बहुत बड़ी समस्या है
क्योंकि बिजली के खंभे नालियों मे गलत दिशा मे लगे है जिनसे नालिया जाम रहती है पूरे गांव मे लगभग 100 खंभे है जो नाली मे गलत दिशा मे लगे हुए है बिजली का केविल भी खराब हो गया है आए दिन फॉल्ट होते रहते है और जलते रहते है और कई जगह गांव मे नए खंभे भी लगने है। इन्हीं सब बातों के लेकर आज मंत्री जी से मुलाकात की।

ऊर्जा राज्य मंत्री मान्य सोमेंद्र तोमर ने समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh