ग्राम गढ़ी शहदरा की समस्याओं को लेकर उप मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन
Noida नोएडा के ग्राम गढ़ी शहदरा मे एक स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को ग्राम विकास समिति गढ़ी शहदरा के अध्यक्ष सुभाष भाटी ने समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन दिया।
गांव के प्राइमरी स्कूल को इंटर कालेज तक करने की मांग की और एक लायब्रेरी खोलने व खेल का मैदान बनाने की मांग की।गांव मे गंदगी बहुत रहती है सफाई ठीक से नहीं होती है और गांव मे आज तक सीवर की लाइन को मैंन लाइन से नहीं जोड़ा गया है।किसानों की आबादी का निस्तारण आज तक नहीं हुआ है और न ही 10% आबादी प्लॉट मिला है।इन सब बातों को लेकर उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया।

इस मौके पर वीरसिंह प्रधान,सुभाष भाटी, हरिपाल प्रधान, पवन बेसोया, देवीराम हवलदार,धन्नू भाटी, दिनेश भाटी,प्रमोद भाटी, गिरिराज शर्मा,कपिल भाटी, नवीन भाटी,गुली भाटी, हरदत्त शर्मा आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh