Noida Authority
Noida वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी बीसी प्रधान ने बताया कि प्रधानी के चुनाव खत्म होने के बाद से Noida Authority गांवों की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। गांव बरौला से सेक्टर 49 के बीच सड़क और नाले की हालत बेहद खराब है।
Noida Authority ने इस रोड व नाली को 13,14 साल पहले बनाया था उसके बाद उस रोड में बड़ी सीवर लाइन डलवाई गई थी तब से तो रोड में जगह जगह बहुत गढ्ढे हो गए व नालियाँ की दीवारें फट चुकी है जिससे उसका पानी मकानों की दीवारों के अंदर जा रहा जिससे मकानों को नुक़सान होने का खतरा लगा है। जब इसकी शिकायत वरिष्ठ प्रबंधक से कपिल कुमार से की उन्होंने समस्या का संज्ञान लेते हुए अपने अधिकारी मैनेजर राजीव कुमार व जेई आशीष शर्मा को मौक़े पर भेजा उन्होंने भी माना कि रोड नाली की हालत बहुत दयनीय है।
वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी बीसी प्रधान ने माँग है कि जल्द रोड़ व आरसीसी की नाली बनवाई जाये जिससे लोगों को असुविधा ना हो।