Homeकमिश्नरेट समाचारग्रेटर नोएडा ज़ोनGreater noida किसानों की मांगों की सुनवाई ना होने पर सिटी...

Greater noida किसानों की मांगों की सुनवाई ना होने पर सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

किसानों द्वारा मजिस्ट्रेट को  ज्ञापन

Greater noida आज भाकियू लोकशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर राष्ट्रीय महासचिव चौधरी बीसी प्रधान के नेतृत्व में नोएडा सिटी मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

बता दे कि किसानों की मांग थी कि यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण गौतम बुद्ध नगर के सेक्टर 22 ई में जेबीएम यूनिवर्सिटी द्वारा जमीन के अंदर से बोरिंग कर जल दोहन करके जल स्तर को तोड़ने का काम किया जा रहा है। गंगाजल जैसे पानी को जल दोहन कर बर्बाद किया जा रहा है। जिसके कारण ग्राम निवासियों के हैडपंप पानी छोड़ने लगे हैं।पीने के पानी की किल्लत उठानी पड़ रही है।जिसको तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाए।गौतमबुद्ध नगर के नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के गांवों में घरौनी बनवाई जाए एवं यमुना एक्सप्रेसवे के किसानों को आवासीय प्लाट दिलाया जाए और आबादियों का निस्तारण कराया जाए।

साथ ही सभी किसानों को 10% आवासीय प्लाट दिलाया जाए।सभी किसानों को 64.7% अतिरिक्त मुआवजा दिलाया जाए। पुनर्ग्रहण आबादियों को जो बहुत पुरानी हैं और प्राधिकरण द्वारा पुनर्ग्रहण कर ली गई हैं।उनका निस्तारण कर यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में ईएसआई अस्पताल (राज्य कर्मचारी बीमा निगम) अस्पताल व स्किल यूनिवर्सिटी की घोषणा की जाए।

2 भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत् 20% विकसित जमीन का उपयोग व लाभ, प्रभावित परिवार को दिया जाए।

(3) जिस किसान की जमीन पर जिस तारीख़ में कब्जा प्राप्त हो उसी तारीख का मुआवजा दिया जाए एवं 11/1 व 11/2 (करार व एवार्ड) की अंतर धन राशि का भेद भाव खत्म किया जाए।

(4) जनपद सोनभद्र में घोरावल तहसील के ग्राम भैंसवार में हो रही चकबंदी में चकबंदी अधिकारियों द्वारा की गई घोर अनियमितता के बिरोध में सैकड़ों दिन से चल रहे शान्तिपूर्ण धरना के बावजूद अभीतक निष्ठुर जिला प्रशासन द्वारा किसान हित में कोई कदम नहीँ उठाया गया।

अस्तु अनुरोध है कि, इस प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेकर इसकी निष्पक्ष जांच कराकर किसान हित में उचित कार्यवाही करते हुए धरनारत किसानों को न्याय दिलाने की ब्यवस्था की जाय।

( 5 ) जनपद कानपुर नगर, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्षा श्रीमती मीना पाल पत्नी श्रीकांत पाल उर्फ नरेश कुमार पाल निवासी ग्राम नेवादा दरिया के विरुद्ध थाना शिवराजपुर में विपक्षी राजनारायण अग्निहोत्री निवास नेवादा दरिया द्वारा फर्जी मुकदमा लिखवाकर परेशान किया जा रहा है, उसकी जांच कर कर बिना शर्त मुकदमा वापस किया जाये ।

इस मौके पर मुख्य रूप से भाकियू लोकशक्ति के परिवहन मंत्री ओमप्रकाश गुर्जर , महानगर अध्यक्ष महेश तंवर , ओमदत्त चौहान, डाक्टर रोहतास, युवा अध्यक्ष राजकुमार मोनू, मनोज शर्मा, संजय यादव, जोगेंद्र चपराना, बबलू यादव, आनंद भाटी, विजयपाल भाटी, जीतपाल गुर्जर, कविन्द्र तंवर, राजीव चौहान, हरि अवाना, अरुण गौतम, अंकुर कश्यप, गोविन्द अम्बावता, सुधीर ठाकुर, महरदीन, डॉ उदयवीर, धनंजय , बटी सोलंकी, बिजेन्द्रपाल, बीपी सिंह, उमेश, नरेन्द्र, अतुल, संजय, अरुण, मिठ्ठू इत्यादि सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र