spot_img
HomeNOIDA BUSINESSकरवा चौथ पर Noida के बाजारों में 125 करोड़ के व्यापार की...

करवा चौथ पर Noida के बाजारों में 125 करोड़ के व्यापार की उम्मीद –सुशील कुमार जैन

Noida

त्योहारी सीजन में बाजारों में खरीदारों की भीड़ से कारोबारी को अच्छे व्यापार की उम्मीद है । करवाचौथ पर खरीदारी को लेकर Noida सहित देशभर के बाजारों में काफ़ी रौनक दिखाई दे रही है। संभावना है कि इस करवा चौथ पर Noida के बाजारों में 125 करोड़ के आस पास खरीदारी होगी।

खरीदारों से बाजार के गुलजार होने से उत्साहित कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) दिल्ली एनसीआर के संयोजक, एवं अध्यक्ष सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन Noida सुशील कुमार जैन ने करवा चौथ पर अच्छी खरीदारी के साथ आने वाले त्योहारों में भी बाजार के ऐसे ही गुलजार रहने की उम्मीद जताई है।

करवा चौथ का दिन बहुत शुभ माना जाता है ।

सुशील कुमार जैन ने कहा कि देश में करवा चौथ का त्यौहार सौभाग्य का प्रतीक है। इसके बाद दीपावली, भाई दूज और छठ जैसे पर्व आने वाले हैं। नोएडा, दिल्ली एवं देशभर के बाजारों में करवा चौथ की तरह ही खरीदारों की गहमागहमी रहने की उम्मीद है। कारोबारियों के लिए यह बेहद शुभ संकेत है। उसके लिए अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं। दुकानदार ग्राहकों की पसंद के हिसाब से माल मंगाने और दुकानों को सजाने में जुट गए हैं।

इस बार अच्छी होगी कारोबारियों की दिवाली

सुशील कुमार जैन ने बताया कि त्योहारों पर ज्वेलरी, कपड़े, मेकअप सामग्री, साड़ियां, पूजा कैलेंडर, पूजा सामग्री, बर्तन, डिजाइनर दीये, कास्मेटिक्स, जेवर और वाहनों को खरीदने का रिवाज है। इनकी मांग अधिक होने की उम्मीद है। Noida सेक्टर 18 एक ऐसा बाजार है, जहां खरीदारों को हर वेराइटी के सामान उपलब्ध हो जाते हैं। सुशील कुमार जैन का कहना है

कि करवा चौथ ने कारोबारियों को उम्मीद है कि इस बार दिवाली पर भी अच्छा व्यापार होगा ।

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar

Noida में नवनिर्मित कल्याण ज्वैलर्स शोरूम का उद्घाटन सुशील कुमार जैन ने किया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र