Gautam budh nagar द्वारा मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय समन्वय कबड्डी जूनियर बालक खिलाड़ियों का ट्रायल
Gautam budh nagar :जिला खेल कार्यालय Gautam budh nagar द्वारा मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय समन्वय कबड्डी जूनियर बालक खिलाड़ियों का ट्रायल सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
ट्रायल में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे प्रतिभावान खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन किया, जिसमें से कुल 14 खिलाड़ियों का चयन आगामी मंडल स्तरीय प्रतियोगिता हेतु किया गया।चयनित खिलाड़ी: आशीष, दीपक, गौरव, मनीष, पंकज, अमित ठाकुर, इंद्रजीत, आदिल, करण, अजय शर्मा, विक्की, सागर, अंकित, सुमितचयन प्रक्रिया का संचालन चयनकर्ता समिति के सदस्य योगेश नागर और जितेंद्र नागर द्वारा किया गया।प्रभारी जिला खेल अधिकारी डॉ. परवेज अली ने बताया कि चयनित खिलाड़ी अब आगामी मंडल स्तरीय जूनियर बालक कबड्डी ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे, जिसका आयोजन क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय मेरठ द्वारा 3 दिसंबर को कैलाश प्रकाश स्टेडियम, मेरठ में किया जाएगा।
इस अवसर पर कार्यालय सहायक देवेंद्र कौशिक एवं रेसलिंग कोच अंजुम मालिक भी उपस्थित रहे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

