बिजली कटौती
Noida उमस भरी गर्मी में बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। बगैरबिजली के घरों में बैठे-बैठे लोगों के पसीने छूट रहे हैं। इससे लोगों का स्वास्थ्य भी खराब हो रहा है।परंतु विद्युत निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति नहीं दे पा रहा है। इससे उपभोक्ताओं में विद्युतनिगम के प्रति रोष बढ़ाता जा रहा है।शहर में बुधवार को भी उपभोक्ताओं को बिजली कटौती झेलनी पड़ी।
विद्युत निगम के स्थानीयकंट्रोल रूम नंबर पर शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं मिल रहा है। सेक्टर-71 साईंअपार्टमेंट के आरडब्ल्यूए महासचिव ब्रजेश गुर्जर ने बताया कि बिजली आपूर्ति का समय निर्धारितनहीं है। हल्की-सी आंधी-बारिश आते ही बत्ती गुल हो जाती है। बुधवार को उमस भरी गर्मी मेंउपभोक्ताओं को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि 24 घंटे में चार से पांचबार बत्ती गुल हुई।
इसी तरह से सेक्टर-49 बरौला गांव के निवासी अनिल चौधरी ने बताया किबिजली कटौती के साथ लो वोल्टेज की समस्या आ रही है। इससे बिजली के उपकरण भी खराब होरहे हैं।विद्युत निगम के 1912 के अलावा स्थानीय कंट्रोल रूम नंबर पर शिकायत करने के बाद भी सुनवाईनहीं हो रही है। सेक्टर-22 चौड़ा गांव निवासी पवन कुमार ने बताया कि गांव में दो से तीन घंटे तककटौती हुई। स्थानीय बिजली उपकेंद्र पर शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है।
इसीतरह शहर के अन्य सेक्टर व कॉलोनियों में भी रहने वाले लोगों को विद्युत कटौती की मार झेलनीपड़ी। अधीक्षण अभियंता विवेक पटेल का कहना है कि कहीं भी शटडाउन नहीं लिया गया है। कुछस्थानों पर तकनीकी खामियों की वजह से उपभोक्ताओं को कटौती हो सकती है।