spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारनोएडाआश्रम के नाम पर Land grab करने का आरोप, पीड़ित ने लगाई...

आश्रम के नाम पर Land grab करने का आरोप, पीड़ित ने लगाई प्रशासन से मदद की गुहार

Land grab करने का आरोप

Noida : सोरखा नगर Sec 116 में ब्रह्माकुमारी संस्था के नाम पर आश्रम चलाने वाले संचालकों को पुस्तकालय से अधिक Land grab रखने और बकाया रकम मांगने के आरोप में फर्जी मुकदमा करके फसाने का मामला है

Noida Media Club में आयोजित सार्वजनिक साक्षात्कार में सुखप्रीत सिंह और विकास यादव ने दावा किया कि ब्रह्माकुमारी के कथित प्रमुख श्रीकांत ममता ऋचा गर्ग भीमसेन कृष्ण गुप्ता ने आश्रम बनाने के लिए उनके साथ एक बीघा जमीन का समझौता किया था। उन्होंने उन्हें प्रत्येक वर्ग गज के लिए 17000 रुपये का भुगतान किया। एक बीघे का बंदोबस्त कर लिया गया और उसकी बंदोबस्ती भी पूरी कर ली गयी.. जिसके बदले आश्रम संचालकों ने उन्हें 85 लाख रुपए का भुगतान किया तथा बाकी रकम बाद में देने की बात कहीl इस बीच आश्रम संचालकों ने उनसे कहा कि वह एक बीघा जमीन और लेना चाहते हैं तथा बाद में उसका भुगतान धीरे-धीरे करते रहेंगेl वह उनके झांसे में आ गए तथा उन्होंने एक बीघा और जमीन देने का आश्वासन दे दियाl

पीड़ित ने लगाई प्रशासन से मदद की गुहार
पीड़ित ने लगाई प्रशासन से मदद की गुहार

इस बीच आश्रम संचालकों ने 1760 वर्ग गज में निर्माण भी शुरू कर दिया तथा धीरे-धीरे दो मंजिला भवन खड़ा कर दियाl इस बीच जब वह उनसे बकाया रकम के लिए मांग करते थे तो वें आजकल मे भुगतान करने की बात कहकर टालते रहे lजब ज्यादा कड़ाई से उन्होंने भुगतान की बात की ही तो आश्रम संचालकों ने उन्हें पुलिस तथा प्रशासन का भय दिखाकर फर्जी मुकदमे फसाने की धमकी दीl बाद मे बाध्य होकरउन्हें अदालत का सहारा लेना पड़ा तथा उन्होंने गौतम बुद्ध नगर सिविल कोर्ट में आश्रम संचालकों के खिलाफ सिविल केस दायर किया l

जिसमें अदालत मे उन्हें स्टे दे दियाl जिसमें आश्रम संचालकों को उस ज़मीन पर निर्माण करने वा जमीन पर हस्तक्षेप करने से प्रतिबंधित कर दियाl अदालत का स्टे ऑर्डर होने के बावजूद भी संचालक लगातार निर्माण करते रहे तथा उन्होंने दूसरी मंजिल का निर्माण भी पूरा कर लिया l सुखप्रीत सिंह ने आरोप लगाया कि इस बीच आश्रम संचालकों की नियत खराब हो गई तथा उन्होंने वहां पर बने उनके 6 कमरों में से दो कमरों को तोड़कर उनके करीब 360 वर्ग गज Land grab  भी  कर लिया lजब उन्हें इसकी जानकारी मिली तो हुए मौके पर विरोध करने पहुंचे तो आश्रम संचालकों ने पुलिस को गुमराह करके उन्हें पर ही फर्जी मुकदमे दायर करवा दिए l

आरोप है कि आश्रम संचालकों ने अपनी राजनीतिक पहुंच का इस्तेमाल करते हुए नोएडा प्राधिकरण को भी गुमराह करके उन पर फर्जी मुकदमा दर्ज करवा दिया l सुखप्रीत सिंह ने आरोप लगाया कि आश्रम संचालकों ने उनका बकाया भुगतान भी नहीं किया तथा उनकी करीब 1200 वर्ग का Land grab  कर लिया l उन पर झूठे मुकदमे भी दायर कर दिए lउन्होंने कहा कि इस मामले में मेरे साथ अन्याय हो रहा है

 पुलिस प्रशासन से मेरा अनुरोध है कि मेरी बकाया रकम आश्रम संचालकों से दिलवाई जाए तथा मेरी कब्जा की गई जमीन को छुड़वाया जाए l

Visit Our Social Media Pages:-

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र