spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारनोएडाब्लिंकिट से ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगवाएं Amul Ice Cream में निकला कनखजूरा

ब्लिंकिट से ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगवाएं Amul Ice Cream में निकला कनखजूरा

Amul Ice Cream में निकला कनखजूरा

Noida. यदि आप इंटरनेट शॉपिंग करते हैं तो सावधान रहें। आजकल शॉपिंग के चक्कर में लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। आपको बता दें कि करीब तीन दिन पहले मुंबई के मलाड में जमे दही से एक शख्स की कटी हुई उंगली मिली थी. आज, नोएडा में एक प्रसिद्ध संगठन के जमे हुए ice cream के अंदर एक कनखजूरा पाया गया है। बताया जा रहा है कि एक महिला ने ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर Amul Ice Cream की मांग की थी। जब टोकरा खोला गया, तो उसमें एक कनखजूरा पाया गया। इसका डेटा फूड हैंडलिंग को दिया गया.

Amul Ice Cream में निकला कनखजूरा
Amul Ice Cream में निकला कनखजूरा

आपको बता दें कि नोएडा के SEC12 में रहने वाली दीपा ने शनिवार सुबह अपने बच्चों के लिए ब्लिंकिट से ऑनलाइन Amul Ice Cream की मांग की थी। जब उसने जमे हुए  डिब्बे को खोला तो उसमें से एक काला कनखजूरा निकला। इसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया. उन्होंने इसकी जानकारी ब्लिंकिट को दी. बड़बड़ाने के बाद ब्लिंकिट ने महिला को 195 रुपये की छूट दे दी।

ब्लिंकिट का कहना है कि उन्होंने अपना विरोध अमूल फ्रोज़न दही संगठन को भेज दिया है. हालांकि, महिला का दावा है कि उन्हें अमूल संस्था की ओर से न तो कोई कॉल आया और न ही कोई मैसेज. यदि ऐसी लापरवाही की कोई घटना होती है, तो व्यक्तियों को भरोसेमंद माना जाएगा। सख्त कदम उठाया जाना चाहिए. फिर, इसका एक वीडियो वर्चुअल एंटरटेनमेंट के जरिए वेब सेंसेशन बनता जा रहा है। वीडियो के आधार पर नोएडा फूड ऑफिस की टीम रात में ही दीपा के पास पहुंच गई.जांच के बाद फूड विभाग की टीम ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म के सेक्टर 22 चौड़ा शहादतपुर में स्थित उस स्टोर में भी गई जहां से Amul Ice Cream को भेजा गया था।

फूड विभाग की टीम ने वहां पहुंचकर जांच की तो उस स्टोर पर बहुत गंदगी मिली है।जिसके बाद Noida Food Department की टीम ने Amul Ice Cream के सैंपल को लेकर जांच के लिए भेज दिया है।

Visit Our Social Media Pages:-

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar

आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हो तो हो जाओं सावधान Amul Ice Cream में निकला कनखजूरा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र