तीज समारोह
Noida खंडेलवाल समाज वेलफेयर ऐसोसिएशन,गौतम बुद्ध नगर द्वारा अपना द्वितीय वार्षिक उत्सव और तीज समारोह रंगारंग तरीके से मनाया गया।
यह कार्यक्रम आईएफएऑडिटोरियम सेक्टर 62 Noida के सभागार में संपन्न हुआ। जिसमें दिल्ली एन.सी.आर. से पधारे खंडेलवाल बंधुओं ने अपने परिवार सहित बढ़-चढकर हिस्सा लिया।खंडेलवाल समाज वेलफेयर ऐसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर रावत ने बताया कि हमारा खंडेलवाल समाज न केवल समाज की बल्कि देश की प्रगति में भी प्रमुख स्थान रखता है क्योंकि यह व्यापारी वर्ग है और अपने व्यापार से देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।यह कार्यक्रम गौतम बुध्द नगर के संगठन द्वारा किया गया जिसमें दिल्ली एनसीआर में कार्यरत क्षेत्रिय संस्थाओं को आमंत्रित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर गणेश वंदना से की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए।
महिला कार्यकारिणी टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन किया।इस कार्यक्रम में संरक्षक शिवलाल खंडेलवाल, किशोर रावत, संजय गुप्ता, राजेश खंडेलवाल, महेंद्र खंडेलवाल, अनिल सेठी, संतोष खंडेलवाल, रवि अमरिया, प्रहलाद बटवारा, दीपक दूसद, अजय नाटाणी, गौरव खंडेलवाल, ओम प्रकाश ठाकुरिया, अरुण चौधरी, गिरिराज वैद्य, योगेश बढ़ाया एवं पंकज गुप्ता उपस्थित रहे।खंडेलवाल वेलफेयर एसोसिएशन गौतम बुद्ध नगर के अध्यक्ष किशोर रावत ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कार्यकारिणी के सदस्यों ने उन्हें स्वागत स्वरुप पौधे प्रदान किये।
संगठन के महिला मंडल के पदाधिकारी सांस्कृतिक मंत्री मधु खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष सुधा रावत, निम्मी खंडेलवाल , सीमा मामोडिया, आकांक्षा खंडेलवाल, रजनी अमेरिया, सुषमा खंडेलवाल, हेमलता खंडेलवाल, श्वेता बड़ाया, सविता बटवारा, ज्योति सेठी, नेहा खंडेलवाल, रानू नाटाणी ने मिलकर सांस्कृतिक प्रोग्राम और विभिन्न गेम्स करवाकर कार्यक्रम को उत्सव मय बना।कार्यक्रम में बणी -ठणी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जो इस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण थी।जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।