अवैध स्टैंड व पार्किंग
Greater noida अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बुधवार को कलेक्ट्रेट के सभागार मेंजिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की। बैठक में एडीएम ने अवैध स्टैंड और पार्किंग स्थल को बंदकराने के निर्देश दिए है।
साथ ही सड़कों के ब्लैक स्टॉप को कम करने की कार्रवाई करने को कहा है।ताकि सड़क हादसों को रोका जा सके। नो हेलमेट नो फ्यूल के नियम का सख्ती से पालन कराने केनिर्देश दिए है।जिला सड़क सुरक्षा समिति की हर माह बैठक हो रही है। बैठक में अवैध ऑटो व बस स्टैंड, पार्किंगस्थल आदि समस्याओं का समाधान निकालने के निर्देश दिए जाते है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होरही है।
बुधवार को समिति की बैठक में फिर इन्हीं बिंदुओं पर चर्चा की गई। एडीएम प्रशासन मंगलेशदुबे ने कहा कि यातायात नियमों का पालन कराना होगा। ताकि सड़क हादसों को रोका जा सकेभ्सभीविभाग आपसी तालमेल के साथ कार्रवाई करनी होगी। तीनों प्राधिकरण, यातायात पुलिस औरपरिवहन विभाग को अवैध स्टैंड व पार्किंग को हटाने, ओवरस्पीड, ओवरलोड वाहन और यातायातनियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करनी होगी।
सड़क हादसे वाले ब्लैक स्पॉट पर कामकरना होगा। ताकि वहां हादसों को रोका जा सके। एआरटीओ से हिट एंड रन केस के मामलों मेंरिपोर्ट मांगी है।