अविकृष्णा चैरिटेबल ट्रस्ट
Noida सेक्टर 14 कम्युनिटी सेंटर, नोएडा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अविकृष्णा चैरिटेबल ट्रस्ट ने Noida लोकमंच (NGO) को दवा बैंक की सेवाओं के विस्तार हेतु एक नई एंबुलेंस भेंट की।
ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध कराई गई यह एंबुलेंस आमजन तक स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक प्रभावी रूप से पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।कार्यक्रम का शुभारंभ एक छोटी पूजा के साथ किया गया। इसके बाद औपचारिक रूप से एंबुलेंस प्रदान की गयी। इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने सहयोग और सेवा की इस नई पहल का स्वागत किया।इस दौरान दिनेश कोछर, दीपक भूषण कोछर, उमेश कोछर, वीरेंद्र मोहन भाटिया एवं अनिल चोपड़ा, तथा उनका परिवार। इन सभी ट्रस्ट सदस्यों ने सामाजिक सेवा और जनसहयोग की दिशा में यह महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
Noida लोकमंच की ओर से उपस्थित पदाधिकारी एवं सम्मानित सदस्यों में महासचिव महेश सक्सेना,लीका सक्सेना, विभा बंसल,आर. एन. श्रीवास्तव,सुभाष सिंघल,मुकुल बाजपेयी, वरिष्ठ पत्रकार विनोद शर्मा,वीरेंद्र मालिक,अशोक तिवारी,एस.एन. मिश्रा,इंदिरा चौधरी, राजेश्वरी त्यागराजन, अरुण कुमार ठाकुर, अरम फिरदौस , लुबना सैफी,गौरव दुबे तथा नोएडा लोकमंच के कई अन्य कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।सभी उपस्थित गणों ने ट्रस्ट के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह एंबुलेंस दवा बैंक के माध्यम से ज़रूरतमंद लोगों को तेज़ और बेहतर सहायता पहुँचाने में अत्यंत महत्वपूर्ण होगी।नोएडा लोकमंच की ओर से यह आशा व्यक्त की गई
कि भविष्य में भी इसी प्रकार समाजहित में सहयोग और सहभागिता का सिलसिला जारी रहेगा।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

