Noida सेक्टर-39 पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया।
आरोपियों की पहचान Noida के सदरपुर निवासी अभिषेक और अरुण के रुप में हुयी।इनके कब्जे से सात मोटर साईकिल,एक स्कूटी व एक तंमचा समेत अन्य सामान बरामद किया है।ये लोग अन्य राज्यों से वाहन चुरा कर Noida एनसीआर में बेचते थे।एडीसीपी Noida मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि आज थाना सेक्टर-39 पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए दो अन्तर्राज्यीय वाहन चोर अभिषेक पुत्र राजेश तथा अरुण पुत्र बाबूलाल को सोम बाजार कट सेक्टर-37 के पास से गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने बताया कि वाहन चोरों के जिनके कब्जे व निशादेही से दिल्ली एनसीआर से चोरी की गयी कुल 7 मोटर साईकिल, एक 1 स्कूटी व एक तंमचा समेत अन्य सामान बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि बरामद वाहनों में से 5 वाहन दिल्ली व 2 वाहन हरियाणा से एवं एक वाहन थानाNoida सेक्टर-39 क्षेत्र से चोरी से संबंधित है। अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar
Read this also:-Greno के डूबक्षेत्र की रजिस्ट्री शुरू, कहीं फिर से तो नहीं शुरू हो जाएगा ‘गोलमाल’ का धंधा