प्लॉट बेचने का झांसा देकर धोखाधड़ी
Greater noida ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के साकीपुर गांव निवासी एक युवक पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी ने अपनी जमीन से ज्यादा जमीन का बैनामा कराकर धोखाधड़ी की है।
न्यायालय के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है साकीपुर गांव के रहने वाले प्रमोद भाटी ने न्यायालय को बताया कि उनके गांव के रहने वाले कर्मपाल की खसरा संख्या 558 जमीन में कुछ हिस्सेदारी थी। कर्मपाल ने इस जमीन को बेचने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद बातचीत होने पर आरोपी ने पीड़ित के पक्ष में 167 वर्ग मीटर जमीन का बैनामा कर दिया। पीड़ित ने आरोपी को पूरा पैसा दे दिया। कुछ दिन बाद पीड़ित को पता चला कि उक्त जमीन का ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहण किया गया है।

प्राधिकरण के अधिग्रहण के बाद जमीन का कुछ टुकड़ा बचा था, जिसमें कर्मपाल के हिस्से में महज 89 मार्ग मीटर जमीन बची थी। आरोप है कि कर्मपाल ने धोखाधड़ी कर 167 वर्ग मीटर जमीन का बैनामा कर पैसा ले लिया। पीड़ित ने आरोपी से बात की तो उसने अपने भाई मैमपाल से बात करके उसके हिस्से की जमीन नाम करवाने का आश्वासन दिया। कुछ दिनों बाद जब पीड़ित ने कर्मपाल व उसके भाई मैमपाल से जमीन की रजिस्ट्री करने के लिए कहा तो वह इधर-उधर की बात करने लगे। आरोपियों ने शेष जमीन को अन्य दो लोगों को बेच दिया।
पीड़ित ने इनपर दबाव बनाया तो आरोपियों ने गाली गलौज की और धमकी दी। इसकी शिकायत पीड़ित द्वारा पुलिस से की गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मजबूरन पीड़ित को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। अब न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी कर्मपाल, मैमपाल और चिंटू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh