Gautam budh nagar
पुलिस कमिश्नर Gautam budh nagar द्वारा थाना सेक्टर 126 के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और उपस्थित निर्माण एजेंसी के अधिकारियों एवं ठेकेदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस कमिश्नर ने निर्देशित किया कि निर्माण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण किया जाए, जिससे थाना जल्द से जल्द अपने नए भवन में स्थानांतरित होकर जनता को और अधिक सुलभ व प्रभावी पुलिस सेवाएँ प्रदान कर सके। निरीक्षण के दौरान संबंधित पुलिस अधिकारीगण एवं निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारी भी उपस्थित रहे। पुलिस कमिश्नर ने कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए और जल्द से जल्द इसे पूर्ण करने हेतु ठोस कदम उठाने की बात कही।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा सलामी गार्द व थाने पर नियुक्त 02 उपनिरीक्षक व एक महिला मुख्य आरक्षी तथा 03 ग्राम चौकीदारों को पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर डीसीपी नोएडा श्री रामबदन सिंह, एडीसीपी नोएडा श्री सुमित शुक्ला व आईपीएस सुश्री कृतिका शुक्ला, एसीपी नोएडा प्रथम श्री प्रवीण कुमार उपस्थित रहें।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh