नगर पालिका परिषद Dadri
Dadri शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में नगर पालिका परिषद दादरी द्वारा नगर के सभी वार्डों में डोर-टू-डोर कचरा संग्रह एवं सोर्स सेग्रीगेशन को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए “स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति” की बैठकों और हर दिन चार बिन अभियान का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज वार्ड 11 में अधिशासी अधिकारी सुश्री शालिनी गुप्ता के निर्देशानुसार अभियान चलाया गया। इस दौरान घर-घर जाकर नागरिकों को सूखा और गीला कचरा अलग-अलग डस्टबिन में रखने तथा नगर पालिका की डोर-टू-डोर गाड़ियों को पृथक-पृथक कूड़ा देने हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत वार्ड सभासद श्री आर.के. चौधरी की उपस्थिति में स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी नरेंद्र सिंह राठौड़ ने की। उन्होंने हर दिन चार बिन अभियान का महत्व समझाते हुए नागरिकों से अपील की कि वे स्वच्छता में सहयोग करें।इसके उपरांत आईईसी एक्सपर्ट डॉ. रवींद्र कुमार ने क्विज़ प्रतियोगिता के माध्यम से साफ-सफाई व कचरा प्रबंधन से जुड़े सवाल पूछे, जिनका नगरवासियों ने उत्साहपूर्वक उत्तर दिया। बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी की।
इस अवसर पर श्री श्याम, पवन पांडेय, विक्रम भाटी, राजीव, विकास सहित डोर-टू-डोर टीम मौजूद रही।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh