नगर पालिका परिषद Dadri
Dadri नगर पालिका परिषद दादरी के सभागार में अधिशासी अधिकारी महोदया शालिनी गुप्ता के निर्देशानुसार कूड़ा प्रथक्करण के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया
जिसमें डॉ रवींद्र कुमार द्वारा सूखा और गीले कूड़े के बारे में बताया गया और कचरा प्रबंधन में इसकी अहमियत के बारे में जानकारी दी तथा नरेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा ने भी कूड़ा प्रथक्करण के बारे में बताया और बैठक में उपस्थित समस्त कर्मचारियों से कचरे को दिखा कर पूछा कि कौन कूड़ा किस डस्टबिन में जाएगा ।
इस अवसर पर राघवेंद्र (जियोस्टेट), श्याम जयप्रकाश,विक्रम, राहुल,पवन पांडे, राज, ध्रुव,विकास आदि समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे ।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh