G.L.Bajaj
Greater noida:शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल (MIC) तथा AICTE के संयुक्त तत्वावधान में भारत की सबसे बड़ी नवाचार पहल स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (SIH) 2025 का 8वाँ संस्करण 8 दिसंबर 2025 से देशभर में आयोजित किया जा रहा है।
आज इसी विषय को लेकर G.L.Bajaj इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, Greater noida में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।बता दे किजी.एल. बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट को इस वर्ष नोडल सेंटर के रूप में चयनित किया गया है।इस मौके पर जी.एल. बजाज के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने कहा कि हार्डवेयर के लिए एस आईअच 2025 के नोडल केंद्र के रुप में चुना जाना और पूरे भारत में स्थित 18 केंद्रों में शामिल होना, जीएल बजाज के लिए बेहद गर्व की बात है। यह पहल नवाचार को बढ़ावा देने, युवाओं को सशक्त बनाने और भारत की तकनीकी प्रगति में योगदान देने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
वही G.L.Bajaj इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट की निदेशक प्रो. डॉ.प्रीति बजाज ने कहा कि आज सबसे कठिन चुनौती छात्रों में समस्या समाधान कौशल को समझना है, और जब समस्याएं सरकार और मंत्रालय की ओर से हों और छात्रों द्वारा उनका समाधान किया जाए, तो इसका बहुत महत्व है, क्योंकि छात्र शासन का हिस्सा बन जाते हैं और विकसित भारत की ओर अग्रसर होते हैं।
इस सम्मेलन में प्रोफेसर (डॉ.) प्रीति बजाज, सुनील दत्त, डॉ. शशांक अवस्थी, डॉ. महावीर एस. नरूका, डॉ. पूर्णेंदु शेखर पांडे, डॉ. मोहित बंसल, डॉ. सत्येन्द्र शर्मा, डॉ. पी. सी. वशिष्ठ, डॉ. संसार सिंह चौहान और डॉ. संजीव सिंह पिप्पल ने भाग लिया।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

