किसान एकता महासंघ
Greater noida- शनिवार को आयोजित किसान एकता संघ की बैठक संरक्षक चौधरी बाली सिंह की अध्यक्षता में किसान एकता महासंघ कार्यकर्ताओं की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना के आवास डूंगरपुर रीलका गांव में संपन्न हुई बैठक में हुए
निर्णय अनुसार संगठन देश के 77 वें गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को पैदल तिरंगा यात्रा निकलेगी बैठक का संचालन कर रहे संगठन के जिला अध्यक्ष अरविंद सेक्रेटरी एवं संगठन प्रदेश प्रभारी पप्पू प्रधान ने बताया बैठक में किसानों की समस्याओं एवं संगठन विस्तार को लेकर चर्चा हुई तथा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में किसान एकता महासंघ के बैनर तले सुबह 11:00 बजे झाझर अड्डे से टीन का बाजार होते हुए दीनदयाल चौराहे से थाना रोड होते हुए सलारपुर अंडरपास तिरंगा चौक पर तिरंगा फहराकर समापन किया जाएगा
इस मौके पर चौधरी बाली सिंह,रमेश कसाना,पप्पू प्रधान, राजेंद्र चौहान,राजवीर ठेकेदार,मास्टर इंद्रपाल सिंह,बलजीत हवलदार,चंद्रपाल सिंह,कर्मवीर भाटी, रज्जाक ठेकेदार,अमित नागर,रवि नगर,अरविंद सेक्रेटरी, हरीश मलिक,गजराज कसाना,संजय कसाना, सोनू कसाना सहित आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

