किसानों के मुद्दे पर किसानों और शासन की है पावर कमेटी की मीटिंग

0
346

भारतीय किसान परिषद अखिल भारतीय किसान सभा

Noida संयुक्त किसान मोर्चा भारतीय किसान परिषद अखिल भारतीय किसान सभा और जय जवान जय किसान एसोसिएशन के तत्वावधान में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नोएडा अथॉरिटी पर विशाल धरना हुआ, जिसमें जनता की ओर से प्राधिकरण स्तर का समन्वय पशुपालकों और पुलिस संगठन द्वारा किया गया था। आकार दिया गया था.

उसी के तत्वाधान के अंतर्गत आज सशक्त सलाहकार समूह उपलब्ध था जिसके प्रशासक आय बोर्ड के निदेशक डॉ. रजनीश दुबे थे तथा इसके सदस्य गौतमबुद्ध नगर के क्षेत्र न्यायाधीश, मेरठ मण्डल प्रमुख तथा तीनों विशेषज्ञों के अध्यक्ष एवं कुशल पदाधिकारी उपलब्ध थे।

किसानों के मुद्दे पर किसानों और शासन की है पावर कमेटी की मीटिंग
किसानों के मुद्दे पर किसानों और शासन की है पावर कमेटी की मीटिंग

भारतीय किसान परिषद के हित में संरक्षक मंडल प्रशासक सभ्य सुखबीर खलीफा, समर्थक सचिन अवाना प्रेमपाल चौहान कमरपाल अवाना प्रधान, जयवीर प्रधान, अखिल भारतीय किसान सभा से वीरेंद्र चौहान और राजेंद्र, डॉ. रूपेश वर्मा, जगबीर नंबरदार और मुखिया, जय जवान ,जय किसान मोर्चा से सुनील। सैनिक और उनके साथी उपलब्ध थे।

किसानों ने अपनी मांगे 10% प्लॉट व 64.7% मुआवजा 1997 से सभी को दिया जाए।
आबादी का संपूर्ण निदान।

मूल पांच परसेंट के प्लॉट तत्काल दिए जाएं।
5% के प्लाट में कमर्शियल गतिविधि की अनुमति दी जाए।
पुस्तेनी गैर पुश्तैनी का भेद खत्म किया जाए।
100% उठे मुआवजा में 10% जमा कर करके पात्रता की श्रेणी में किसानों को लाया जाए।
मुद्दों पर काफी गंभीरता से लगभग 2 घंटे वार्ता हुई।
अधिकारियों ने वार्ता को सुनने के बाद आश्वासन दिया कि अब जरूर कुछ ना कुछ किसानों का निदान किया जायेगा।

YouTube:@noidasamachar

Facebook:@noidasamachar

Twitter:@noidasamachar

ये भी पढ़ें:McDonald’s का Burger खाना पड़ गया मंहगा

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here