बाबा साहब डॉ भीम अंबेडकर का 69 वाँ महापरिनिर्वाण दिवस
Noida: महानगर कांग्रेस कमेटी नोएडा द्वारा सी 77 सैक्टर 4 में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीम अंबेडकर का 69 वाँ महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर बाबा साहब के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा उनके द्वारा बनाए गए संविधान पर एक गोष्ठी भी की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता फिरे सिंह नागर ने कहा कि बाबा साहब के द्वारा बनाए गए संविधान को जिस प्रकार भाजपा सरकार द्वारा आए दिन संविधान को मिटाने की कोशिश की जा रही हैं। उसका कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी के नेतृत्व में पुरज़ोर विरोध करेंगे।संगठन प्रभारी ललित अवाना ने कहा कि बाबा साहब द्वारा मज़दूर ग़रीब आदिवासियों के अधिकारों को काँग्रेस कार्यकर्ता अपने प्राणों की आहुति देकर भी संविधान की रक्षा करेंगे।
इस अवसर पर राजकुमार भारती उपाध्यक्ष फिरें सिंह नागर, ललित अवाना, संजय तनेजा, डॉ सीमा, कोमल मिश्रा, विकास पाल, गोदान, पंकज बाल्मीकि, बिक्रम ब्रह्मचारी, प्रवेश कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

