डिलीवरी ब्वॉय की मौत
Greater noida में हनुमान मंदिर के समीप मंगलवार की शाम अज्ञात वाहन ने बाइक सवार डिलीवरी ब्वॉय को कुचल दिया। हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार मूलरूप से गाजियाबाद के विजय नगर की शिवपुरी कॉलोनी का रहने वाला योगेंद्र ग्रेनो वेस्ट में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था। वह मंगलवार की शाम बाइक से सोसाइटी में कुछ सामान की डिलीवरी करने जा रहा था। हनुमान मंदिर के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में योगेंद्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस मामले में उसके भाई सत्येंद्र ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।

बिसरख कोतवाली प्रभारी का कहना है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज देखी जा रही है। अज्ञात वाहन का पता लगाकर आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh